vastu shankh : इस शंख को घर में रखने मात्र से,वास्तु दोष दूर हो जाता है.और माता लक्ष्मी होती है प्रसन्न

Date:

Share post:

shankh और चक्र को हिन्दू शास्त्र में बड़ा ही महत्व दिया गया है.शंख को वैष्णविक शक्ति को दर्शाता है.shankh शमुन्द्र मंथन से प्राप्त चौदह रत्नों में से एक है.vastu shankh के अनुसार इस शंख को घर में रखने मात्र से,वास्तु दोष दूर हो जाता है.जिससे माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है.

समुंद्र से निकलने के कारण शंख को माता लक्ष्मी का भाई भी माना जाता है.शंख को हर तरह से शुभ माना जाता है.यही कारण है कि माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों ही अपने हाथ में शंख-चक्र धारण करते हैं.और जिस घर में shankh रहता है,उस घर में सुख/समृद्धि बनी रहती है.

Hanuman jyotish : आज मंगलवार के दिन करें यह उपाय,पैसों की तंगी कभी नहीं आएगी

वास्तु शास्त्र में शंख का क्या महत्व है ? 

vastu shankh के अनुसार भी यह माना जाता है कि,शंख में एसी खूबियाँ है.जो वास्तु सम्बन्धी कई समस्या को दूर करता है.और घर में खुशहाली आती है.शंख की ध्वनि जहाँ तक जाती है,वहां तक की वातावरण उर्जावान हो जाती है.और उन सभी स्थानों पर सकारात्मक उर्जा का भी सांचार होता है.

shankh कितने प्रकार का होता है ? 

शंख मुख्यतः तिन प्रकार का होता है.दक्षिणावर्त मध्यमावर्त और वामावर्त.इनमे दक्षिणावर्त शंख दायीं तरफ से खुलता है.मध्यमावर्त शंख प्रायः बहुत कम हीं मिलता है.और वामावर्त shankh बायीं तरफ से खुलता है.इसके अलावा भी शंख कई प्रकार के होते हैं.लक्ष्मी शंख,गरुड़ शंख,मणिपुष्पक shankh,चक्र शंख,विष्णु शंख.

शंख से वास्तु दोष कैसे दूर होता है ? 

जिस किसी भी जातक को,वास्तु दोष के कारण कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो.तो एसे जातक को,किसी भी शुक्रवार को एक शंख को घर में लाकर पूजा स्थल पर रख दें.लेकिन विशेषतः होली,रामनवमी,दुर्गा पूजा,दीपावली,अथवा रविपुष्य योग या गुरुपुष्य योग में इसे स्थापित करना अति लाभदायक होता है.

और इसकी पूजा धुप-दीप दिखाना चाहिए.एसा करने से घर में वास्तु दोष का प्रभाव कम हो जाता है.shankh में गाय का दूध रख कर इसका छिडकाव घर में किया जाए तो,vastu shankh के अनुसार घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है.अगर आप इस sankh में दीपावली के दिन चावल रखकर पूजा स्थल पर रखते हैं तो इससे माता लक्ष्मी की कृपा से कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है.

belpatra vastu : बेलपत्र का यह प्रयोग आपको बनाएगा मालामाल,माता लक्ष्मी होती है अति प्रसन्न

facebook

youtube

website 

इस तरह के उपाय,टोने-टोटके,ज्योतिष उपाय,तांत्रिक upay,रत्न परिक्षण,पर्व/त्यौहार,वास्तु जानकारी,vastu upay,आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए जुड़े रहें आचार्य शिवजी शास्त्री (ज्योतिष & तांत्रिक ) रत्न एवं वशीकरण विशेषज्ञ के साथ astroall.in पर.

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles