vastu plant : वास्तु के अनुसार किस दिशा में लगाएं मनी प्लांट ? जिससे होगा सुख-समृद्धि का वास

Date:

Share post:

vastu plants के अनुसार किसी भी व्यक्ति को,अपने घर के इर्द-गिर्द मनी प्लांट का पौधा लगाना चाहिए. इस पौधे को लगाने से सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है.आय में भी वृद्धि होती है.लेकिन क्या आप जानते हैं ? वास्तु के अनुसार किस दिशा में लगायें मनी प्लांट ? जिससे होगा सुख-समृद्धि का वास.इस तरह के अचूक उपाय के जानकारी के लिए आप जुड़े रहें astroall.in के साथ.

मनी प्लांट ( money plants ) क्या होता है ? 

vastu plants for home के अनुसार मनी प्लांट एक खास तरह का पौधा है.जो आमतौर पर घर के आस-पास लगाया जाता है.जो vastu शास्त्र के अनुसार विशेषतः प्रचलित है.यह अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. जैसे-मनी प्लांट,श्रीफला,वास्तु प्लांट आदि.

ram darvar : राम दरवार का फोटो कहाँ लगाने से घर के वास्तु दोष मिट जाते हैं ?

money plants के पौधे का क्या काम है ? 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार money plants का पौधा घर के आस-पास लगाने से,धन-समृद्धि और ख़ुशी में बढ़ोतरी होता है.इस पौधे के लगाने से माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है.और आय के नए-नए स्रोत बनते नजर आते हैं.vastu plants for home के अनुसार इस पौधे को अपने इर्द-गिर्द लगाने से,परिवार के लोगों के बीच प्रेम बना रहता है.

शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट का क्या महत्व है ? 

अगर शास्त्र की माने तो,शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि,मनी प्लांट (money plant vastu ) का सम्बन्ध माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह से है.और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को,सुख,धन,वैभव और सम्मान का कारक माना जाता है.

इसलिए money plants को घर में सही दिशा में लगाने से माँ लक्ष्मी और शुक्र प्रसन्न रहते हैं.अगर वैज्ञानिकों की माने तो या पौधा लगाने से,हरियाली के साथ सुद्ध हवा का भी अनुभव होता है.

vastu शास्त्र में मनी प्लांट का क्या महत्व है ? 

वास्तु शास्त्र के अनुसार money plant को धन का प्रतिक माना जाता है.यह पौधा धन के उर्जा को बढाने में सहायक होता है.लेकिन इसके लिए सही जगह/दिशा का चयन करना अति आवश्यक है.

vastu शास्त्र के money plant vastu के अनुसार यह पौधा व्यापारियों के लिए भी काफी फायदामंद होता है.अपने दुकान या कार्यालय में लगाने से कार्य में कभी बाधा नहीं आता है.और ग्राहकों को लाने में भी सहायक होता है.इसलिए इसे money plant vastu भी कहते हैं.

मनी प्लांट से होता है नकारात्मक उर्जा का नाश 

money plants को तंत्र में भी बड़ा महत्व होता है.इस पौधे को लगाने से नकारात्मक उर्जा को नष्ट करने में मदद मिलता है.और वातावरण में शांति का माहौल बना रहता है.

 money plant का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए  ? 

vastu plant के अनुसार मनी प्लांट का पौधा हमेशा घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना या रखना चाहिए.इससे घर का vastu dosh भी दूर हो जाता है.

एसा माना जाता है कि इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से उपरोक्त सभी सुख प्राप्त होते हैं.और वातावरण भी अच्छा रहता है.इसलिए इसे vastu plants for home  कहते हैं.

मनी प्लांट का पौधा किस दिशा में नहीं लगाना चाहिए ? 

vastu plant के अनुसार money plants को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में कभी नहीं लगाना चाहिए.इस दिशा में लगाने से नाकारात्मकता बढती है.जिससे पारिवारिक क्लेश की संभावना बढ़ जाती है.

इस तरह के वास्तु उपाय,ज्योतिष उपाय,पर्व/त्यौहार,तांत्रिक upay,रत्न परिक्षण आदि जैसे जानकारी के लिए जुड़े रहें आचार्य शिवजी शास्त्री ( ज्योतिष & तांत्रिक ) रत्न एवं वशीकरण विशेषज्ञ के साथ astroall.in के पर.

Vastu Tips For Home : नये घर बनाने के लिए कुछ साधारण नियम जो आपको बर्बादी से बचाता है ..

Facebook

Youtube

Website 

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles