vastu dosh : कैसे करें अपने घर के वास्तु दोष के पहचान ? हो सकते हैं ये लक्ष्ण ..

Date:

Share post:

हम सभि मनुश्य जिस स्थान/घर में रहते हैं. वहां कई तरह के अदृश्य शक्ति भी रहती है. जो कई तरह के अच्छे और बुरे परिणाम भी देते हैं. कई बार सुना जाता है की आपके घर में vastu dosh है.लेकिन कैसे करें अपने घर के वास्तु दोष के पहचान ? इनके लक्ष्ण हो सकते हैं ? तो इन सभी जानकारी के लिए आप जुड़े रहें astroall.इन के साथ.

वास्तु दोष के साधारण लक्ष्ण-

vastu शास्त्र के अनुसार,घर में यदि वास्तु दोष हो.तो घर में नकारात्मक उर्जा का संचार होता है.जिसके कारण घर में रहने वाले को कई तरह के समस्याओं का सामना करना परता है.एसा माना जाता है की घर अगर वास्तु के अनुकूल नहीं हो तो घर में vastu dosh लगता है. यहाँ आप जानिये की वास्तु दोष के क्या-क्या लक्ष्ण हो सकते हैं.

क्या vastu dosh के कारण स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यां भी होती है ? 

हाँ यदि आपके घर के सदस्य अधिकतर बीमार होने लगें.स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं बढ़ने लगे.तो आप यह जान लें की यह वास्तु दोष के एक लक्ष्ण हैं.अर्थात ये वास्तु दोष के लक्ष्ण हो सकते हैं.

वास्तु दोष और पारिवारिक संघर्ष –

जब किसी जातक के घर के अन्दर पारिवारिक संघर्ष बढ़ने लगे.आक्रोशिता बढ़ने लगे,परिवार में एक दुसरे के साथ लगातार अनबन होने लगे.अशांति बढ़ने लगे.कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहे हो.तो आप यह जान लें की आपके घर में vastu dosh लगा हुआ है.

क्या वास्तु दोष के कारण धन क्षय हो सकता है ? 

सबसे बड़ी समस्या है धन का क्षय होना.या बहुत मेहनत के बाद भी यदि धन रुक नहीं रहा हो.उस स्थान से जो भी कार्य  आप कर रहे हैं.उन सभी कार्यों से आपको लाभ के बदले हानि हो रही हो.या उस स्थान से पशुधन का क्षय हो रहा हो तो आप निश्चित ही यश जान लें की इस घर में vastu dosh लगा हुआ है.

vastu dosh के कारण अनिष्ट शक्ति का प्रभाव कैसा होगा ? 

प्रायः यह देखा जाता है की,बहुत एसे घर होते हैं.जहाँ विभिन्न तरह के कठिनाइयों का सामना करना परता है.जैसे की घर के सदस्यों पर प्रेत बाधा हो.घर के अन्दर अनूठी या भयानक/डरावने आवाजें आती है.या उस घर के बच्चे अधिकतर रोते नजर आते हैं.

तो आप यह जान लें की किसी तरह के अनिष्ट शक्ति जैसे की भूत,प्रेत,जिन,चुड़ैल या इस तरह की और भी अनिष्ट शक्तिया.इन सभी का प्रभाव आपके घर पर तभी पड़ता है.जब आपका घर vastu dosh युक्त हो.अर्थात ये सभी वास्तु दोष के लक्ष्ण बताये गए हैं.

तो आप इस तरह के जानकारी और उसके उपाय आदि जानने के लिए जुड़े रहे आचार्य शिवजी शास्त्री ( ज्योतिष & तात्रिक ) के साथ astroall.in पर.

Vastu Upay : वास्तु शास्त्र के अनुसार एसे होना चाहिए गृहारंभ,जानिए शुभ मुहूर्त…….

Facebook

Youtube

Website

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles