tulsi ka achuk prabhav : तुलसी का यह अचूक और चमत्कारी उपाय,रातोरात बनाता है धनवान,

Date:

Share post:

आप सभी जानते है की तुलसी का पौधा बहुत ही प्रभावी होता है.tulsi ke achuk upay aur fayade भी बहुत है.तो आइये आज जानते है की tulsi ka achuk prabhav क्या-क्या है ? तुलसी के कई शास्त्रीय और तांत्रिक फायदे भी हैं.तुलसी का यह अचूक और चमत्कारी उपाय,रातोरात बनाता है धनवान.

क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को बहुत प्रिये है.तुलसी का एक पौधा दरवाजे पर रखने मात्र से भी कितने फायदे है.जैसे की जिस दरवाजे पर तुलसी का पौधा हो,वहां कोई भी अनिष्ट शक्ति का प्रभाव भी छिन्न हो जाता है.अर्थात वास्तु में भी तुलसी के पौधे का बड़ा ही महत्व होता है.

तुलसी के मंजरी से क्या होता है ? 

वैसे तो तुलसी का प्रत्येक भाग महत्वपूर्ण है.चाहे वह पत्ती हो या पौधा,जड़ हो या मंजरी tulsi ke achuk upay aur fayade  तो बहुत हैं.परन्तु क्या आप जानते हैं ? तुलसी की मंजरी का यह उपाय रातोरात बनाएगा धनवान.पैसों से भर जाएगी तिजोरी.

tulsi ka achuk prabhav से न सिर्फ धन वैभव की प्राप्ति होती है.अपितु शादी नहीं होने वाली जैसी समस्याओं से भी यह निजात दिलाता है.लेकिन आइये इसके कुछ नियम है.आइये जानते हैं ,इसके बारे में.

tulsi : रविवार के दिन तुलसी कि पत्तियां क्यों नहीं तोड़ते है ? माँ सीता से क्या है सम्बन्ध ?

tulsi ka achuk prabhav : तुलसी के पौधे में धन की देवि माता महालक्ष्मी का निवास स्थान बताया गया है.दरअसल तुलसी की मंजरी से हर प्रकार के समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

क्या तुलसी की मंजरी से धन प्राप्त किया जा सकता है ?  

विष्णु पुराण के अनुसार,tulsi ke achuk upay aur fayade यह है. कि जो कोई भी जातक.तुलसी की मंजरी को किसी भी सोमवार या शुक्रवार के दिन,लाल कपडे में बांधकर अपनी तिजोरी में रखता है.उनके घर से धन सम्बन्धी सारी समस्याएं समाप्त हो जाती है.साथ ही स्नै:-स्नै: आपके धन में वृद्धि होने लगती है.

tulsi ka achuk prabhav यह भी है कि,यदि आप आचानक धन की वृद्धि चाहते हैं.तो इसी प्रकार उपरोक्त नियम से तुलसी की मंजरी को अगर आप अपने पर्स में रखते हैं.तो माता महालक्ष्मी की कृपा से आचानक धन लाभ होता है.

धन की वृद्धि के लिए क्या करना चाहिए ? 

जिस किसी भी जातक को धन से जुडी समस्या हो तो तुलसी का अचूक प्रभाव यह है कि,शुक्रवार के दिन धन की देवि माता महालक्ष्मी को विधि-विधान से पूजा करके तुलसी की मंजरी अर्पित करना चाहिए.जिसके फलस्वरूप माता महालक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है.और धन-धान्य से परिपूर्ण कर देती है.

यदि शादी में देर हो रही है तो क्या करें ? 

जिस किसी भी जातक को योग्य वर या बधू की प्राप्ति नहीं हो रही है.तो tulsi ka achuk prabhav यह भी है कि,यदि शुक्रवार के दिन गाय के कच्चे दूध में तुलसी की मंजरी डालकर भगवान् शिव का अभिषेक करने से शादी सम्बंधित सारी समस्याएं समाप्त हो जाती है.

प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए क्या करें ? 

जिस किसी भि जातक के घर में प्रेत बाधा हो.तो tulsi ke achuk upay aur fayade यह भी है कि,यदि सोमवार के दिन गंगाजल में तुलसी की मंजरी मिलाकर घर में छिडकाव किया जाये तो.घर से नकारात्मक शक्ति का ह्रास हो जाता है.और धन सम्पदा में वृद्धि होती है.

vastu plant : वास्तु दोष दूर करने के लिए कौन पौधा कहाँ लगाना चाहिए ?

इस तरह के ज्योतिष जानकारी,ज्योतिष उपाय,वास्तु जानकारी,vastu उपाय,तांत्रिक जानकारी,तांत्रिक उपाय,रत्न जानकारी,रत्न परिक्षण,पर्व त्यौहार आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए जुड़े रहें astroall.in पर आचार्य शिवजी शास्त्री ( ज्योतिष & तांत्रिक ) रत्न एवं वशीकरण विशेषज्ञ के साथ.

facebook

website

youtube

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles