Tantrik upay : कर्ज से मुक्ति के लिए आज हीं करें ये उपाय ……

Date:

Share post:

कर्ज एक जहर की तरह है.जो लोगों को केवल और केवल मारता है.इस कर्ज से आज लाखों लोग अस्त-व्यस्त हैं.तो आप भी यदि कर्ज से हैं परेशान ,तो जरुर आजमायें यह सरल उपाय.यह Tantrik upay 100% आपको कर्ज से मुक्ति दिलाने में सहायक होगा.

karj mukti upay : क्या आप भी कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं ?

आप भी कर्ज से जूझ रहें हैं,आपको कोई रास्ता नहीं दिख रहा है ,तो ये उपाय अवश्य करें.लेकिन यह उपाय उनके लिए हि प्रभावी होगा,जो इमानदार हो.जिसको भरोषा हो ,तो उसे 100% कर्ज से मुक्ति मिल जाएगा.

Tantrik Upay : इतनी सामग्री इकठ्ठा कर लें …

इस उपाय को आपको किसी भी मंगलवार से करना है.तो सबसे पहले आपको सोमवार को कुछ सामान लेना है.जैसे कि पीपा सिंदूर,गुड,चना,चमेली का तेल.लाल चुंदरी ,एक पानी वाला नारियल और हनुमान जी को अर्पण करने के लिए कुछ प्रसाद .

karj mukti upay : कर्ज मुक्ति के लिए क्या करें ?

आपको उपयुक्त सामान को एकत्रित करना है.उसके बाद आपको मंगलवार को प्रातःकाल उठना है.अपने नित्य कर्म से निर्वित होकर स्नानादि कर लेना है.फिर आप पूजा-पाठ आदि कर लें.फिर संध्याकालीन समय में किसी भी पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर जाना है.

अब उस पानी वाले नारियल को गंगाजल से सिक्त कर दें.फिर पीपा सिंदूर और चमेली के तेल का मिश्रण करें.फिर उससे उस नारियल पर एक स्वस्तिक बनाबें. फिर उस पर थोडा चना और गुड रखें.अब उसे उस लाल चुंदरी में लपेटें.फिर उसपर कुछ प्रसाद रखें.

Tantrik Upay : कर्ज मुक्ति के लिए यह करें.

फिर आप इन सभी चीजों को संकट मोचन हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें.साथ में घी का एक दीपक भी उन्हें अर्पित करें. आप आप संकट मोचन श्री हनुमान जी से यह प्रार्थना करें.कि हे संकट मोचन हनुमान जी हम आपके शरण में आये है.आप हमें इस कर्ज रूपी जाल से बाहर निकालें.

Karj mukti upay : कर्ज मुक्ति का उपाय कितने दिनों तक करना चाहिए ? 

आप उपर्युक्त उपाय को लगातार 8 मंगलवार तक करें. यदि आप पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ करते हैं.तो आपको इसका प्रभाव आपको 2 मंगलवार से आना शुरू हो जाएगा.और 8 मंगलवार तक आप इस कर्ज रूपी जाल से मुक्त हो जायेंगे.

अगर आप ग्रह और उसके उपाय,व्रत-त्यौहार,तांत्रिक उपाय,ज्योतिष उपाय,रत्न से सम्बंधित जानकारियां,ग्रह सम्बंधित जानकारी और उपाय,धर्मशास्त्र आदि से जुडी जानकारी के लिए जुड़े रहे WWW.astroall.in के साथ.

यह भी पढ़ें-

Vastu Purush : वास्तु पुरुष मंडल क्या है ? आप कैसे पता करें की आपके घर में वास्तु दोष है ?

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles