shiv vastu : वास्तु शास्त्र के अनुसार काहाँ लगाएं भगवान शिव का फोटो,सभी कष्टों का होगा निवारण

Date:

Share post:

हिन्दू धर्म में घर में भगवान् का फोटो लगाने का बड़ा महत्व है.परन्तु प्रत्येक फोटो लगाने का अलग-अलग दिशा ,और अलग अलग स्थान होते हैं.इसी तरह वास्तु शास्त्र के अनुसार यहाँ लगायें भगवान शिव का फोटो,सभी कष्टों का होगा निवारण.shiv vastu के अनुसार करें यह उपाय.

यदि आप shiv vastu के अनुसार फोटो लगाते हैं तो आपके घर की साड़ी समस्याएं समाप्त हो जाती है.और हर तरह के बाधाओं से मुक्ति मिल जाता है.और पारिवारिक वाद-विवाद भी समाप्त हो जाते हैं.

shiv vastu के अनुसार भगवान् शिव की फोटो लगाने से क्या होता है ? 

काल के भी काल महाकाल की तस्वीर घर में लगाना बहुत शुभ होता है.घर में भगवान् शिव की फोटो लगाने से कलह नहीं होती है.और छोटे बच्चे के स्वभाव में परिवर्तन आता है.और वो आज्ञाकारी बन जाते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं ? वास्तु शास्त्र के अनुसार भगवान् शिव की फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए. जिस से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है.

vastu for home : गृहारंभ से पहले जान लें ये नियम,कभी नहीं होगा गृह क्लेश………..

शिव महापुराण के अनुसार महादेव और माता पारवती का निवास कैलाश पर्वत है.यह पर्वत उत्तर दिशा में स्थित है.इसलिए shiv vastu के अनुसार भगवान् शिव की फोटो या मूर्ति उत्तर दिशा में ही स्थापित करना ज्यादा सुभ होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कैसा शिवलिंग रखना चाहिए ? 

शिव महापुराण के अनुसार घर में केवल छोटे आकार का शिवलिंग ही रखना चाहिए.घर के उत्तरी भाग में शिवलिंग को स्थापित करना ज्यादा श्रेष्ठ होता है.shiv vastu के अनुसार घर के मंदिर में बड़ी मूर्तियाँ को नहीं रखने की सलाह दी जाती है.वास्तु शास्त्र में केवल 9 अंगुल के बराबर की मूर्ति को रखने की सलाह दी जाती है.

आदर्श रूप से मूर्तियों का आकर 4.5 इंच तक ही होना चाहिए.भगवान् शिव की उत्तर दिशा में इसी तस्वीर को लगाना चाहिए,जिसमें वो ध्यानस्थ हों.अथवा नंदी पर बैठे हों.इसके अलावा महादेव का फोटो एसी जगह पर रखना चाहिए,जिससे घर का हर सदस्य उनका दर्शन कर सके.

shiv vastu के अनुसार घर में भगवान् शिव की कैसा फोटो लगाना चाहिए ? 

भक्त भगवान् शिव की फोटो के साथ उनके पुरे परिवार के साथ भी फोटो लगा सकते हैं.लेकिन shiv vastu के अनुसार इस बात का ध्यान रखना चाहिएकि,भगवान् शिव की एसी फोटो नहीं लगायें.जिसमे भगवान् शिव क्रोध के आवेश में हो.क्योंकि यह विनाशकारी होता है.वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सुख-शांति के लिए अच्छी नहीं होती है.

क्या भगवान् शिव की फोटो लगाने से घर में वास्तु दोष बढ़ जाता है ? 

shiv vastu के अनुसार भगवान् शिव की फोटो या मूर्ति के आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए.इस बात का भी ख्याल रखें कि भगवान् शिव की फोटो पर धुल-मिट्टी नहीं लगे.इससे घर के वास्तु दोष बढ़ जाते हैं.और धन की भी हानि होती है.

इस तरह के वास्तु उपाय,वास्तु जानकारी,ज्योतिष उपाय,ज्योतिष जानकारी,रत्न जानकारी,रत्न परिक्षण ,तांत्रिक उपाय,टोन-टोटके,प्रेत बाधा के उपाय,व्रत/त्यौहार आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए,आचार्य शिवजी शास्त्री ( ज्योतिष & तांत्रिक ) रत्न एवं वशीकरण विशेषज्ञ के साथ जुड़े रहें astroall.in पर .

ram darvar : राम दरवार का फोटो कहाँ लगाने से घर के वास्तु दोष मिट जाते हैं ?

Facebook

Youtube

Website

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles