shiv puja : क्या आप भी सफलता पाना चाहते हैं ? तो महादेव को चढ़ा दें यह वस्तु…..

Date:

Share post:

कहा जाता है की “भावी मेट सकहिं त्रिपुरारी” अर्थात भविष्य में यदि कुछ नहीं भी लिखा हो, वो वस्तु भी देने का सामर्थ भी महादेव शिव को होता है. तो यदि आपके जीवन में भी सफलता नहीं मिल रही हो तो,आप भी यह उपाय (shiv puja) अवश्य करें और अपने जीवन को धन्य बनावें.

क्या शिव पूजा (shiv puja) से आपकी ईच्छा पूर्ण नहीं हो रही है ?

shiv puja : जिस किसी भी जातक के जीवन में एसा लग रहा हो की हम अपने मन की इच्छा के अनुरूप फल पाने की इच्छा से पूर्ण कर्म किया.अर्थात पूरी निष्ठा,इमानदारी से और सात्विक रूप से कर्म के अनुरूप ईच्छा पूर्ण नहीं हो रहे हैं.

तो आपको (shiv puja) पुरे श्रधा और विश्वास के साथ (shiv puja) को करना चाहिए.इस उपाय को करने और धर्म अनुरूप कर्म करते रहने मात्र से आपको महादेव शिव शम्भू की कृपा प्राप्त होती है,और वह मनुष्य अपने जीवन के हर समस्याओं से छुटकारा प्राप्त करके सफलता के शीर्ष तक पहुच जाता है.तथा उसकी हर इच्छा पूर्ण हो जाती है.

शिव पूजा कब करना चाहिए ? 

शिव पूजा(shiv puja) आप किसी भी सोमवार,त्रयोदशी तिथि,महाशिवरात्रि,माशिक शिवरात्रि आदि से सुरु करके कम से कम सवा महीने तक और ज्यादा से ज्यादा आप जब तक चाहें तबतक इस कार्य को करते रहना चाहिए.

आपको सबसे प्रथम प्रातःकाल उठना चाहिए.नित्य क्रिया करने के बाद स्नानादि करके पूजा-पाठ आप भी करते हैं उसे करे.फिर महादेव शिव-शम्भू के मंदिर जाना चाहिए.आप ध्यान रखे की यदि आपके आसपास कोई स्फटिक/पन्ना से शिवलिंग हो तो वहीँ जाएँ.और अगर एसा एसा संभव नहीं हो सके तो,आप किसी भी शिव मंदिर में जाकर यह कार्य(shiv puja) कर सकते हैं.

shiv puja में क्या-क्या होना चाहिए ? 

आपको तिन बेलपत्र लेना है.उसे जल से धोकर साफ कर लें.फिर उसपर सुद्ध शहद/मध् का लेप लगा देना है.फिर अष्टगंध/रक्त या श्रीखंड चन्दन और केसर का लेप बनाना है.फिर उस चन्दन से बेलपत्र पर “राम” लिखकर उस शिवलिंग पर चढ़ा देना है.

और चढाने के बाद वहीँ आसन लगाकर ॐ शाम्भ सदा शिवाय नमः मंत्र का एक माला जप करके महादेव को समर्पित कर देना है.और अपनी इच्छा /कामना को भी समर्पित कर देना है.आपको यह कार्य पूरी निष्ठा और श्रद्धा से करना है.

आपको एसा करने मात्र से महादेव की कृपा अवश्य प्राप्त होगी.और आप सफलता के शीर्ष पर होंगे.अगर आपको इसका फल प्राप्त हो तो आप www.astroall.in के website पर आकर कमेन्ट करके अवश्य जानकारी दें.

Moonga Stone:किन राशि वालों के लिए लाभदायक है,मूंगा रत्न ?

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles