ram darvar : राम दरवार का फोटो कहाँ लगाने से घर के वास्तु दोष मिट जाते हैं ?

Date:

Share post:

ram darvar : घर में कई तरह के फोटो लगाया जाता है. जो की हम इसे घर के सुन्दरता के लिए लगाते हैं.लेकिन वही वास्तु शास्त्र के अनुकूल  लगाने से vastu dosh से छुटकारा मिल जाता है.

जैसे की राम दरवार का चित्र,पंचमुखी हनुमान जी,सात घोड़ो का,गणेश भगवान् या अपने पूर्वज आदि का चित्र भी हम अपने घर के दिवार पर लगाते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं ? इन प्रत्येक फोटो को लगाने के वास्तु शास्त्र से सम्बंधित कुछ नियम है.जिससे vastu dosh से छुटकारा भी मिल जाता है.

जिससे हम अपने घर को खुशहाल बना सकते हैं.जैसे की किस दिशा में कौन सा फोटो होना चाहिए ? किस दिन कौन सा तस्वीर लगाना चाहिए ? किस photo के के लगाने के क्या नियम होते हैं ? इन सभी बातों को समझकर हम अपने घर को स्वर्ग की तरह बना सकते हैं. और वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है.

राम दरवार का फोटो घर में क्यों लगाया जाता है ?

ram darvar का फोटो घर में रखना हिन्दू धर्म में एक प्राचीन परंपरा है.राम दरवार का चित्र घर में लगाने से परिवार में सामंजस्य बना रहता है.पारिवारिक कलह से भी छुटकारा मिलता है.यह भक्ति और आध्यात्मिकता के भावना को जागृत करता है.

राम दरवार का फोटो घर में लगाना,आदर्श पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा करने का एक तरीका है.यह शांति,सुरक्षा और धार्मिकता को भी बढ़ावा देता है.ram darvar का फोटो आध्यात्मिक समृद्धि की उर्जा को बढ़ाबा देता है.और vastu dosh से मिल रहे दुखों से भी छुटकारा मिलता है.

ram darvar ka photo घर के किस दिवार पर लगाना चाहिए ? 

धर्मशास्त्र के अनुसार किसी भी विशेष देवता के प्रति, श्रद्धाभाव का बढ़ावा देने के लिए किसी विशेष दिशा में ही उनका चलचित्र लगाना चाहिए.भगवान् राम (ram darvar) का फोटो भी इसी प्रकार है.

राम दरवार का फोटो पूर्व दिशा में लगाने से क्या होता है ?  

पूरब दिशा को सूर्योदय का दिशा भी कहते हैं.यह दिशा उर्जा,प्रकाश और शुभता का प्रतिक भी माना जाता है.और भगवान् राम में उपरोक्त सभी चीजें विद्यमान है,इसलिए भगवान् राम (ram darvar) का फोटो लगाना अति शुभ माना जाता है.तथा घर में उत्पन्न वास्तु दोषों से भी मुक्ति मिल जाता है.

ram darvar का फोटो उत्तर दिशा में लगाने से क्या फायदा है ?

उत्तर दिशा धन और समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है.इसलिए उत्तर दिशा में ram darvar का फोटो लगाना शुभ माना जाता है.और vastu dosh से होने वाले धन हानि से भी बचाता है.

बाकी के दिशाओं में भी किसी ज्योतिष या वैदिक जानकार व्यक्ति से परामर्श लेकर आप लगा सकते हैं.

Vastu Purush : वास्तु पुरुष मंडल क्या है ? आप कैसे पता करें की आपके घर में वास्तु दोष है ?

Facebook

Youtube

website 

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles