purnima : मार्गशीर्ष पूर्णिमा को करें यह कार्य,मिलेंगे यह पांच विशेष लाभ,माता लक्ष्मी देती है यह वरदान

Date:

Share post:

हिन्दू धर्म शास्त्र में पूर्णिमा का बड़ा ही महत्व होता है.प्रत्येक पूर्णिमा के दिन मनुष्य जप,तप,दान,हवन का बड़ा ही महत्व होता है.purnima एक एसी पावन तिथि है,जिस दिन मनुष्य सभी धार्मिक कार्य करके अपने पिछले सभी पापों को नष्ट कर सकते हैं. मार्गशीर्ष पूर्णिमा को करें यह कार्य,मिलेंगे यह पांच विशेष लाभ,माता लक्ष्मी देती है यह वरदान.

मार्गशीर्ष पूर्णिमा को क्या करें  ?

मार्गशीष purnima को कुछ उपाए करने से मनुष्य अपने जीवन में सुख-समृद्धि से भर जाते हैं.इसके अलावा भी कई अदभुत लाभ भी प्राप्त होते हैं.

क्या करने से संतान सुख मिलता हैं ?

मार्गशीर्ष purnima के दिन जो भी जातक किसी भी ब्राम्हण या जरूरतमंद को दान देता हैं.उसे भगवन विष्णु की कृपा प्राप्त होती हैं.जिससे भगवन विष्णु अपना कृपा पात्र मानकर धन और पुत्र सुख अवश्य देते हैं.और अक्षय सौभाग्य की प्राप्ति भी होती हैं.

धन सुख के लिए क्या करना चाहिए ?

यदि कोई भी जातक धन को लेकर त्राहि-त्राहि कर रहा हो,तो एसे जातक को मार्गशीर्ष purnima के दिन उतरायनी गंगा के तट पर दीप दान करना चाहिए.एसा करने से माता लक्ष्मी अत्यधिक प्रसन्न होती हैं.जिसके फलस्वरुप जातक को अपना कृपापात्र मानकर धन सुख प्रदान करती हैं.

असाध्य रोगों से कैसे छुटकारा मिलता है ?

जब कोई जातक असाध्य रोगों से,पीड़ित हो जाता हैं.तो एसे जातक को मार्गशीर्ष purnima के रात्रि में चन्द्र देव की पूजा -अर्चना करने से,चन्द्र दोष नष्ट हो जाता हैं.जिससे जातक को रोगों से लाभ मिलता है.तथा चन्द्र देव को पायस अर्पित करने से असाध्य रोगों से मुक्ति मिल जाता है.

प्रेत बाधा दूर करने के लिए क्या करें ?

तंत्र शास्त्र के अनुसार,यदि कोई भी जातक प्रेत बाधा से मुक्ति पाने के लिए मार्गशीर्ष purnima के दिन भगवान विष्णु के साथ संकट मोचन हनुमान जी की पूजा- अर्चना करने से ,प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है.साथ ही अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

पितृ दोष से कैसे मुक्ति मिलता है ?

मार्गशीर्ष purnima के दिन गंगा तट पर , जो कोई भी जातक कंबल , कपास का रुई ,गुड ,घी आदि का दान करने से ,पितृ दोष से मुक्ति मिलता है.जिसके फलस्वरूप जातक को गृह संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

इस तरह के ज्योतिष जानकारी,ज्योतिष उपाय,वास्तु जानकारी,vastu उपाय,तांत्रिक जानकारी,तांत्रिक उपाय,रत्न जानकारी,रत्न परिक्षण,पर्व त्यौहार आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए जुड़े रहें astroall.in पर आचार्य शिवजी शास्त्री ( ज्योतिष & तांत्रिक ) रत्न एवं वशीकरण विशेषज्ञ के साथ.इस

facebook

youtube

website

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles