Moonga Stone:किन राशि वालों के लिए लाभदायक है,मूंगा रत्न ?

Date:

Share post:

मूंगा रत्न एक अति लाभदायक रत्न हैं . यह शारिरीक,पारिवारिक और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति दिलाता है . Moonga Stone लाल वर्ण का होता हैं.इसे प्रायः समुन्द्र से निकालकर तराशा जाता है . Munga Ratan को निम्न आधारों पर ही धारण कर सकते हैं……

Moonga : ग्रह के सापेक्ष मूंगा रत्न

Munga ratn को मंगल ग्रह का रत्न कहा गया है . जब किसी जातक के कुंडली में-मंगल जनित दोष हो तो मूंगा रत्न धारण करना चाहिए . कुंडली में यदि मंगल नीच का हो तो,moonga को धारण कर सकते हैं. इस रत्न को मोती के साथ अति-आवश्यक पड़ने पर ही धारण करें.Munga Ratan:मूंगा पहनने से क्या लाभ होता है ?

मूंगा पहनने से प्रेम-प्रणय में मधुरता आती है . इस रत्न को धारण करने मात्र से पुत्र रत्न प्राप्त होता है.यदि कोई भी जातक कर्ज से त्रस्त/परेशान हो तो Munga रत्न धारण करना चाहिए.जब किसी जातक का आत्मबल कमजोर हो जाए . तो उसे ज्योतिष के परामर्शानुसार ही रत्न धारण करना चाहिए.

यदि किसी जातक के कुंडली में मंगल दुसरे,छठे,आठवें और बारहवें भाव में मंगल विराजमान हो . तो ऐसे जातक को ज्योतिष से सलाह लेकर munga ratan धारण करना चाहिए.

Moonga Stone : मूंगा पहनने से क्या हानि होती है ?

मूंगा एक बहुत ही गर्म रत्न है. इस रत्न को अकारण धारण करने से मनुष्य को बवासीर जैसे बिमारी का सामना करना पर सकता है . इसे धारण करने से क्रोध भी बढ़ सकते हैं .प्रेम-प्रणय में रंग-भंग हो सकते है .पुत्र से अनबन हो सकता है . कर्जों का सामना करना पर सकता है . इसलिए कभी भी मूंगा रत्न बिना कुंडली विश्लेषण के नहीं पहनें .

moonga : मूंगा कितने दिनों में अपना असर देता है ?

मूंगा रत्न को किसी भी जातक पर अपना प्रभाव स्थिर करने के लिए 3 दिन से लेकर 90 दिन तक का समय लगता है . क्योंकि प्रत्येक जातक के ऊपर अन्य ग्रहों का भी अलग अलग प्रभाव रहता है , तो कुछ जातकों पर तो इसका प्रभाव जल्द ही दिखने लगता है . वहीँ कुछ जातकों पर इसको प्रभावी होने में 90 दिन तक का भी समय लग सकता है .

munga ratan : मूंगा रत्न कब और कैसे पहनें ?

यदि किसी भी जातक को मूंगा रत्न पहनने का सलाह दिया गया हो ,तो इसके पहनने के भी कुछ नियम हैं.moonga stone को किसी भी मंगलवार के दिन दिन के 1:30 से 2:30 के मध्य में धारण करना चाहिए.इसे गंगाजल से धोकर,धुप-दीप दिखावें.फिर “ॐ भौमाय नमः” मंत्र का एक माला जाप करें.फिर इसे धारण करें .

किन राशी वालों के लिए मूंगा फायदामंद है ?

मूंगा एक विशेष रत्न है .इसे किसी भी जातक के कुंडली को देखकर हिं रत्न धारण करना चाहिए .साधारणतः मिथुन,कन्या,धनु तथा मं राशी के जातक को धारण करने का सलाह दिया जाता है .लेकिन इस राशि के जातक भी बिना ज्योतिष के सलाह के धारण नहीं करें .

यह भी पढ़ें : 

 

Kartik Purnima 2023 : 90 वर्ष बाद कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहा है यह दुर्लभ महासंयोग ,क्या करें इसका उपाय ….

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles