mesh rashi : 2024 में मेष राशि के जातकों को मिलेगा यह फायदा,हो सकते हैं यह हानि……..

Date:

Share post:

साल 2024 में mesh rashi वालों के लिए कौन सा समय अच्छा और बुरा रहेगा ? यह साल कुछ मामलों में अच्छा रहेगा तो कुछ मामलों में बुरा भी रहेगा। जानकारी आपको astroall.in से मिल जाएगी.

mesh rashi के जातकों के लिए कैसा रहेगा 2024 ?

वर्ष 2024 में मेष राशि के जातकों पर कौन सा ग्रह निर्भर करता है, सूर्य, मंगल, राहु, केतु आदि सभी ग्रह किस प्रकार के परिणाम देते हैं, उनके परिवर्तन से mesh rashi के जातकों को  क्या लाभ और क्या हानि होगी। जानिए ये सभी बातें जिससे mesh rashi के जातकों को  बहुत फायदा होगा।

क्या 2024 में मेष राशी के जातकों को सफलता मिलेगी ?

2024 में देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक आपकी ही राशि में भ्रमण करेंगे। जिसके कारण 1 मई 2024 तक mesh rashi के जातकों को देव गुरु बृहस्पति की कृपा मिलती रहेगी। इस समय की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहने वाली है।

इस समय mesh rashi के जातक जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। सफलता मिलती रहेगी. और देव गुरु बृहस्पति के प्रभाव से अशुभ फल देने वाले कुछ अशुभ ग्रहों के प्रभाव से भी मुक्ति मिल जाती है।

mesh rashi वालों का भाग्योदय कब होगा ?

प्रत्येक जातक को यह जानने की इच्छा होती है कि उनका भाग्योदय कब होगा ? तो 17 जनवरी 2024 से mesh rashi वालों के लिए भाग्योदय के योग बनेंगे। 17 जनवरी से मेष राशि का स्वामी मंगल आपकी कुंडली की उलझनों से बाहर हो गया है।

तथा पूरे वर्ष शुभ परिणाम मिलेंगे। आपके राशि ( mesh rashi ) स्वामी के भ्रमण के कारण किसी भी मेष राशि के जातक की कुंडली में मंगल की महादशा/अंतर्दशा चल रही है। यह उनके लिए बहुत बढ़िया समय साबित होगा।

क्या  mesh rashi वाले को  2024 में पुलिस की नौकरी मिल सकती  है ? 
mesh rashi वालों की कुंडली के अनुसार 2024 में पुलिस, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, विद्युतीकरण या आयुध के क्षेत्र में सरकारी नौकरी मिलने की संभावना है।
2024 में मेष राशी वाले का भाग्योदय कब होगा ? 
वैसे आपकी कुंडली में साल 2024 में मंगल उच्च राशि में रहेगा।. और यह आपकी राशि से आपके कर्म भाव पर रहेगा। यानी 5 फरवरी से 15 मार्च तक मेष राशि वाले लोग भाग्यशाली रहेंगे। अतः कह सकते हैं की या समय mesh rashi वालो के लिए भाग्योदय का समय रहेगा.
15 मार्च से 23 अप्रैल तक मंगल ग्रह शनिदेव के घर में रहेगा।जिससे आपको विदेश से काम करने वालों को भी बड़ा फायदा होने वाला है।इस समय आपका अपने बड़े भाई से विवाद होने की भी संभावना है। साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए भी अच्छा नहीं रहने वाला है।
23 अप्रैल से 1 जून तक का समय आपके लिए खराब रहने वाला है। क्योंकि आपके मंगल की राशि से बारहवें भाव में मांगलिक योग बनेगा। साथ ही राहु और मंगल का अंगारक योग भी रहेगा। इस समय आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है।
इस समय आप पर पुलिस केस, दुर्घटना, चोट, नेत्र निवारण आदि हो सकता है।
1 जून 2024 से आपका निवास एक बार फिर बेहद अहम हो जाएगा. क्योंकि 1 जून को मंगल ने अपनी ही राशि में रूचक नाम का महापुरुष राजयोग बनाया है। रुचक नाम का राजयोग बनने से आपको शुभ फल मिलेंगे।
IAS और IPS जैसे पदाधिकारी का , मंत्रालय में परिवर्तन, इच्छानुसार उचित स्थान में परिवर्तन जैसे लाभ भी प्राप्त हो रहे हैं।
12 जुलाई 2024 से मंगल और बृहस्पति की युति आपके धन भाव पर निर्भर करेगी, जो आपको मिश्रित परिणाम देगी। इस समय आपको बहुत सावधान रहना चाहिए।

20 अक्टूबर से साल के अंत तक मंगल देव नीच के हो जायेंगे.जिसके कारण आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.फेफरो की बिमारी या फिर कोई भयानक बिमारी का सामना भी करना पर सकता है.

2024 में mesh rashi वालों पर शनि का प्रभाव कैसा रहेगा ? 

अब शनिदेव की बात करें तो शनिदेव पूरे वर्ष आपके लाभ स्थान में रहेंगे। ऐसे समय में शनि की महादशा/अंतर्दशा में चल रहे जातक को अपनी आर्थिक स्थिति को बनाए रखने के लिए कई उपाय सुझाते हैं। विभिन्न ग्रहों से आय के स्रोत में वृद्धि हो सकती है। और जिस व्यक्ति की राहु की महादशा/अंतर्दशा चल रही हो उसे कोर्ट-कचहरी से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अब सूर्य राशि की बात करें तो 13 अप्रैल से 14 मई के बीच गुरु और सूर्य की युति आपको संतान  सुख के भी योग बनाएगी। तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा लाभ मिलेगा।

manglik : इन लोगों के लिए फायदामंद होता है मांगलिक योग

Facebook

Youtube

Website 

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles