manik stone ke fayade : सरकारी नौकरी पाने के लिए यह है सबसे उतम उपाय,लेकिन जान लें सारी जानकारियां

Date:

Share post:

manik stone सूर्य ग्रह का रत्न माना जाता है.सूर्य सौभाग्य,आयु,पुत्र ऐश्वर्य का प्रतिनिधित्व करते हैं.सूर्य के प्रभाव से ही जातक सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकता है.तो manik stone ke fayade यह है की सरकारी नौकरी पाने के लिए यह है सबसे उतम उपाय,लेकिन जान लें सारी जानकारियां.

माणिक को क्यों कहा जाता है रत्नों का राजा ? 

प्रिय पाठकों, रत्न संसार में आज हम सूर्य के रत्न manik stone ke fayade की बात करेंगे। सूर्य अग्रि प्रधान ग्रह है और माणिक इसका  प्रमुख रत्न है।ज्योतिषी शास्त्र में कहा गया है, अगर आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत भाव में है, तो सरकार से सम्मान ,यश, धन प्राप्त होता है।सरकारी नौकरी में सूर्य बहुत ज्यादा फायदा करता है।

सूर्य ग्रह का क्या प्रभाव है ? 

इसके आपका मान- सम्मान, पद- प्रतिष्ठा समाज में कितनी होगी, आपके दोस्तों में कितनी होगी, आपके रिश्तेदारों में कितनी होगी।यह भी सूर्य ग्रह पर ही निर्भर करता है। इतना ही नहीं दोस्तों आपके चेहरे की लालिमा भी सूर्य ग्रह बताती है।

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को मजबूत करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, इनमें से एकmanik stone धारण करना भी जातकों को लाभकारी फल देता हैं।

manik stone ke fayade क्या है ? 

माणिक को केमिकल रूप से देखें तो यह एक अल्युमिनियम आँक्साइड हैं।माणिक बहुत ही शक्तिशाली रत्न है।आज के लेख में हम बात करेगें manik stone ke fayade की। आखिर माणिक को रत्नों का राजा क्यों कहा जाता है

सूर्य का शक्तिशाली रत्न माणिक

manik stone के धारण करने पर जातक के आँखों पर, दिल पर हड्डियों पर और नाम यश पर सीधा असर होता है।माणिक रत्न वैसे तो कई रंगों का होता है, लेकिन गुलाबी रंग का माणिक पहनना सबसे ज्यादा शुभ और उतम् माना गया है। माणिक एक ऐसा रत्न हैं, जो जातक के तुरन्त धारण करने के बाद से ही अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देता हैं।

माणिक रत्न धारण करने से क्या लाभ होता है ?

ज्योतिष पंडितों के अनुसार manik stone धारण कर के सूर्य भगवान की उपासना करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।माणिक रत्न धारण करने पर जातक का चेहरा चमकने लगता है और आत्मविश्वास बढ़ जाता है। राजकीय कार्य और प्रशासनिक कार्य में विशेषकर प्रभावशाली लाभ देता हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माणिक धारण करने से जातक के पिता और परिवार से रिश्ते अच्छे होने लगते हैं। मेष, सिंह, धनु लग्न के जातकों को माणिक धारण करना बहुत प्रभावशाली होता हैं। manik stone  पहनने से ऐसा माना जाता हैं, कि जातक की किस्मत सूर्य की तरह रातों- रात चमक जाती है।

manik stone किसको धारण नहीं करना चाहिए माणिक ? 

जन्म कुंडली में नीच के सूर्य स्थित होने पर माणिक रत्न धारण नहीं करना चाहिए। वहीं कन्या, मकर, मिथुन, तुला तथा कुंभ लग्न के जातकों को माणिक धारण करना शुभ फलदायक नहीं होता है।इसके साथ ही शनि संबंधित व्यापार कर रहे व्यक्ति को भी माणिक धारण करने से बचना चाहिए। manik stone के साथ जातक को नीलम और गोमेद पहनने से भी बचना चाहिए।

नहीं तो जातक को परेशानियों का सामना पड़ सकता है। बिना किसी ज्योतिष सलाह के माणिक धारण करने पर जातक को मानसिक नुकसान, सिर दर्द, आँखों की समस्या होने लगती है।इतना ही नहीं अपयश यानी बदनामी तक की परिस्थिति पैदा हो सकती है। पारिवारिक जीवन में लगातार परेशानियाँ बढ़ने लगती है।

माणिक रत्न कब धारण करना चाहिए ? 

कुंडली नहीं हैं, तो जरूरत के हिसाब से माणिक को धारण करें। जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम है, उनको भी सोच समझकर ही माणिक पहनना चाहिए।

इस तरह के ज्योतिष जानकारी,ज्योतिष उपाय,वास्तु जानकारी,vastu उपाय,तांत्रिक जानकारी,तांत्रिक उपाय,रत्न जानकारी,रत्न परिक्षण,पर्व त्यौहार आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए जुड़े रहें astroall.in पर आचार्य शिवजी शास्त्री ( ज्योतिष & तांत्रिक ) रत्न एवं वशीकरण विशेषज्ञ के साथ.

facebook

youtube

website 

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles