manglik : इन लोगों के लिए फायदामंद होता है मांगलिक योग

Date:

Share post:

कुंडली में manglik yog एक एसा योग है की कहा जाता है.जिस किसी भी जातक के कुंडली में मांगलिक योग का निर्माण हो जाए.तो एसे जातक के जीवन में विशेष कर वैवाहिक जीवन में.कभी भी स्थिरता नहीं आता है.

परन्तु ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मांगलिक दोष होने पर भी.कुछ एसे योग भी बनते हैं,जिसके कारण मांगलिक योग भंग हो जाते हैं.और उस जातक के जीवन में अशुभ प्रभाव समाप्त होकर शुभ फल मिलने लगता है.

मांगलिक योग किसे कहते हैं ? 

जब किसी भी जातक के कुंडली में मंगल ग्रह केंद्र में,चौथे भाव में,सातवे,आठवें,और बारहवे भाव में.स्थित हो तो मांगलिक योग बनता है.और एसा जातक manglik दोष से पीड़ित माना जाता है.

manglik yog से क्या लाभ और हानि हो सकता है ? 

ज्योतिष शास्त्र के अनुरूप जो जातक मांगलिक हो.कहा जाता है की येसेजतक क्ले जीवन में,कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.विशेषतः विवाह से सम्बंधित समस्याओं से उलझे रहते हैं.जैसे की शादी में व्यवधान उत्पन्न होते हैं.

अगर शादी हो भी जाए तो उनके पति-पति के प्रेम-प्रणय में रंग-भंग हो सकते हैं.और वैवाहिक जीवन में कभी भी मिठास न होने के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो जाते जाते हैं.साथ हि यदि पति-पत्नी में से किसी एक के कुंडली में manglik दोष का प्रभाव अधिक हो.तो दुसरे की मृत्यु तक हो सकती है.जिसके कारण आपको राजदंड से दण्डित भी होना पर सकता है.

मांगलिक योग का प्रभाव किस पर नहीं होता है ? 

यदि किसी जातक के कुंडली में दुसरे भाव में चन्द्र-शुक्र का योग हो,या मंगल-गुरु द्वारा दृष्ट हो.केंद्र भावस्थ राहू हो अथवा,केंद्र में राहू-मंगल का योग हो.तो manglik dosh नष्ट हो जाते हैं.

बलान्वित गुरु व शुक्र लग्न में हो,तो वक्री,नीचस्थ,अस्तंगत अथवा शत्रुक्षेत्री मंगल उपरोक्त स्थानों में होने पर भी मंगल दोष नहीं लगता है.

manglik yog कब प्रभावहीन हो जाता है ?

जब किसी जातक की कुंडली में ,केंद्र व त्रिकोण में शुभ ग्रह हो.तथा ३,६,११वे भावों में पाप ग्रह हो,तथा सप्तमेश ग्रह सप्तम में ही हो.तो एसे जातक के कुंडली से मंगल दोष का प्रभाव समाप्त हो जाता है.

“राशिमैत्रं यदा याति गनैक्यं वा यदा भवेत् | अथवा गुण बहुल्ये भौम दोषों न विद्यते” ||

यदि वर कन्या की कुंडली में परस्पर राशी मैत्री हो,गनैक्य हो,27 गुण या अधिक मिलान होता हो,तो भी manglik dosh अविचारनिये होता है.

mangal grah : क्या आप भी मंगल ग्रह से परेशान हैं ? आप भी करें यह अचूक उपाय

Youtube 

Facebook 

website 

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles