ketu grah : तंत्र और गुप्त विद्या में आगे बढ़ने में सहायक होता है केतु ग्रह

Date:

Share post:

 

नवग्रहों में दो छाया ग्रह भी हैं,रहू और केतु,ketu ग्रह की सबसे बरी प्रधानता यह है की ,ketu grah जिस ग्रह के साथ युति बनता है.वैसा ही फल प्रदान करता है.ketu के कुछ शुभ प्रभाव भी शास्त्र में वर्णित है.

जैसे की ketu उच्च राशी का फल शुभ ग्रहों द्वारा दृष्ट या युत होकर ketu कुंडली में केंद्र अथवा त्रिकोण में स्थित हो तो जातक में आत्मविश्वास बढ़ जाता है.

ketu grah और राजनीती 

उसके बिगरे कार्य बनने लगते हैं.और मानशिक चिंताओं से भी छुटकारा मिलता है.उसे शत्रुओं पर विजय प्राप्त होता है.और सत्ता में उसका सम्मान बढ़ जाता है.वह नगर पालिका अथवा ग्राम सभा का सदस्य बनता है .यदि ketu राज्य करक ग्रहों से सम्बंधित हो तो जातक का विशेष तौर पर पदोन्नति होती है.त्रितिये भाव में स्थित ketu भाग्य वृद्धि में सहायक होता है.लाभ स्थान में हो तो जातक के सभी सत्रु नष्ट हो जाते हैं.

ketu grah से अन्य लाभ 

वैसे तो ketu पाप ग्रह है.लेकिन कुछ एसे साहसी कार्य भी जो ketu के महादशा या अन्तर्दशा में ही शुभ फल प्रदान करता है.केतु के दशा में जातक गुप्त विद्याओ ( तंत्र,मंत्र,जादू,काला जादू ) आदि सिखने की इच्छा रखता है.

इस स्थिति में क्रूर कर्मो की ओर अधिक रूचि रखता है.धर्म शास्त्र पर वाद-विवाद करने का प्रयत्न करता है.यह दूसरी बात है की,धर्म शास्त्र के कर्मो को वह समझ नहीं पता है.शुभ स्थानस्थ ketu व्यय भाव में मार्केश से सम्बन्ध रखे तो जताक को मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है.

ketu grah और राहू में भिन्नता 

यह सर्वमान्य तथ्य है कि,राहू के अपेक्षा ketu की दशा शुभ फलदायक होती है.यदि केतु नीच राशी का,पाप राशि का,पापी ग्रहों के साथ या पापी ग्रह से दृष्ट होकर अनिष्ट भावों में स्थित हो तो केतु के दशा काल में जातक अनेक कष्ट भोगता है.

ketu grah और रत्न 

ketu grah के बुरे प्रभाव से बचने के लिए जातक को किसी भी ज्योतिष से सलाह लेकर आप किसी भी शनिवार के संध्या काल में gomed रत्न 5/7/11 रत्ती चांदी धातु में जड्वाकर पहन सकते हैं.इससे केतु के बुरे प्रभाव से बाख सकते हैं.

budh grah : बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से इन 7 राशि वालों का चमक गया भाग्य ……..

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles