Hanuman vastu : इस जगह पर लगाएं हनुमान जी का फोटो, कभी नहीं होगा गृह क्लेश

Date:

Share post:

किसी भी भगवान का फोटो यदि आप अपने घर में लगाते हैं। तो उसे वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाने से, उसका प्रभाव कई गुणा प्रभावी होता है। Hanuman vastu के अनुसार इस जगह पर लगाएं हनुमान जी का फोटो, कभी नहीं होगा गृह क्लेश। तथा मिलेंगे और भी कई फायदे |

Hanuman vastu के अनुसार हनुमान जी का फोटो लगाने से क्या होता है ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी का फोटो जिस घर में होता है। उस घर में, मंगल शनि और पितृ दोष के प्रभाव कम हो जाते हैं। Hanuman ji का फोटो ,दुकान या उद्योग में लगाने से बहुत ही फायदा होता है।साथ ही वहाँ के वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते हैं। और धन की वृद्धि होती हैं।

shiv vastu : वास्तु शास्त्र के अनुसार काहाँ लगाएं भगवान शिव का फोटो,सभी कष्टों का होगा निवारण

हनुमान जी का फोटो कहाँ लगाना चाहिये ?

Hanuman vastu के अनुसार अपने घर या दुकान में हनुमान जी के फोटो लगाने के कुछ नियम होते हैं। जैसे किस प्रकार का फोटो लगाया जाना चाहिए ? किस दिशा में लगाना चाहिए ? क्योंकि हिंदू धर्म में पूजा स्थल या फोटो लगाने के कुछ विशेष नियम भी होते हैं।

घर में Hanuman ji के फोटो लगाने के क्या नियम हैं?

घर में हनुमान जी का फोटो लगाने से सभी प्रकार की समस्यायें और बाधाएं दूर हो जाती है। मान्यता है कि hanuman ji का फोटो लगाने से सभी बुरी शक्तियाँ दूर रहती है।

Vastu के अनुसार हनुमान जी का मूर्ति या फोटो उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना गया है। इस बात का ध्यान रखें कि, जब भी हनुमान जी की मूर्ति इस दिशा में लगाएं। तो हनुमान जी बैठे हुए अवस्था में होने चाहिए।

Hanuman vastu के अनुसार हनुमान जी के क्या फायदे हैं ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जी का फोटो हमेशा उतरभिमुखी होना चाहिए। यह फोटो बैठे मुद्रा में, और लाल रंग का होना चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमान जी का फोटो, इसलिए अधिक शुभ है,

क्योंकि hanuman ji अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है। हनुमान जी का फोटो लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाले हर अनिष्ट शक्तियां हनुमान जी का फोटो देखकर लौट जाती है।

इससे घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है। ऐसा करने से अगर आपका मंगल अशुभ है तो, वो भी शुभ फल प्रदान करता है। तथा संकट मोचन hanuman ji का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। तथा पूरे परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहने लगता है। और यह मंगल दोष को भी दूर करता है।

हनुमान जी का फोटो कहाँ नहीं लगाना चाहिये ?

Hanuman vastu के अनुसार हनुमान जी के फोटो या मूर्ति को कभी भी सयन कक्ष में नहीं रखना चाहिए। सयन कक्ष में हनुमान जी के फोटो को रखने से घर में vastu dosh उत्पन्न होने लगते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार जहाँ भी हनुमान जी की फोटो या मूर्ति हो, वहाँ पर हमेशा साफ सफाई और नियमित रूप से उनकी पूजा अर्चना अवश्य करनी चाहिए। जिस किसी भी घर में, hanuman ji कि, फोटो या मूर्ति होती है। वहाँ पर प्रत्येक मंगलवार को विधि विधान के अनुसार उनकी पूजा, करना और सुंदरकांड का पाठ करना अति लाभदायी होता है।

इस तरह के वास्तु upay, vastu जानकारी, टोने टोटके, राशि चक्र, राशि जानकारी, रत्न जानकारी, रत्न परीक्षण से संबंधित जानकारी के लिए जुड़े रहें astroall पर आचार्य शिवजी शास्त्री ( ज्योतिष & तांत्रिक ) रत्न एवं वशिकरण विशेषज्ञ।

tulsi : रविवार के दिन तुलसी कि पत्तियां क्यों नहीं तोड़ते है ? माँ सीता से क्या है सम्बन्ध ?

Youtube

Facebook

Website

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles