Diamond : यह रत्न कर सकता है आपको बर्बाद या हो सकते हैं मालामाल ? आप भी जान लें ….

Date:

Share post:

diamond : ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रह के लिए नौ रत्न ( नवरत्न ) बताये गए हैं , और फिर बहुत सारे उपरत्न भी होते हैं | लेकिन किसी भी रत्न को पहनने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेना अति आवश्यक होता है |

क्योंकि आप जिस रत्न को धारण कर रहे है क्या वह रत्न आपके लिए लाभप्रद होगा या घताप्रद क्योंकि रत्न जितना फायदामंद होता है उतना ही बर्बादी का कारण भी तो आप यदि हिरा रत्न “diamond gem” पहनने जा रहे हैं तो यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए | की आप इस रत्न से आबाद हो सकते हैं या फिर बर्बाद |

diamond : हिरा रत्न और ग्रह 

हिरा रत्न रत्नों का रजा कहा गया है , यह एक बहुत ही खुबसूरत रत्न होता है |diamond gem की चमक एक अलग ही होती है , वैसे यह कोई विशेष चमकदार भी नहीं होता है लेकिन इसकी चमक और रत्नों के अपेक्षा अलग ही होती है |

ज्योतिष शास्त्र के अनुशार diamond gem शुक्र ग्रह का रत्न बताया गया है | जिस किसी भी जातक का शुक्र ग्रह पीड़ित हो , जिस किसी भी जातक का शुक्र ग्रह नीच का हो अथवा आप शुक्र ग्रह के अनिष्ट प्रभाव आपको हानि पहुंचा रहा हो तो ज्योतिष से सलाह लेकर हिरा रत्न धारण करें |

diamond : हिरा पहनने से क्या लाभ होता है ?

हिरा रत्न शुक्र गरक का रत्न कहा गया है , कहा जाता है की इसे पहनने से मनुष्य में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है |हिरा पहनने से मनुष्य की कंगाली दूर हो जाती है , हिरा रत्न के पहनने से संबंधो में मधुरता भी आती है |diamond gem के पहनने से नेत्र रोग और मधुमेह जैसे रोग से छुटकारा मिलता है |

diamond  : हिरा रत्न क्यों पहना जाता है ?

जब किसी भी जातक के कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हो ,शुक्र ग्रह बुरा प्रभाव दे रहे हों,अथवा शुक्र ग्रह नीच का हो या जिस किसी भी जातक को पुत्री की प्राप्ति नहीं हो रही हो तो एसे जातक को ज्योतिष के परामर्श से diamond gem धारण पहना जाता है |

diamond : हिरा रत्न क्या करता है ?

हिरा रत्न नेत्र रोग से छुटकारा दिलाता है ,हिरा रत्न धारण करने से जातक/जातिका के प्रेम-प्रणय में मधुरता बनी रहती है | diamond रत्न पहनने से माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न रहती है जिससे मनुष्य को धन-धान्य की कमी कभी नहीं होती है |

diamond : पुरुष को हिरा क्यों नहीं पहनना चाहिए ?

आम तौर पर यह माना जाता है की हिरा रत्न पुरुष को नहीं पहनना चाहिए , जबकि शास्त्र में कही भी एसा वर्णन नहीं आता है | लेकिन बात यह है की जिस भी पुरुष को हिरा रत्न पहना दिया जाये तो उस पुरुष में स्त्री तत्व की वृद्धि हो जाती है | और वह जातक भावनात्मक हो जाता है |

यदि किसी भी जातक को केवल पुत्र रत्न प्राप्त हो रहे हो और वह जातक पुत्री की इच्छा रखते हों तो एसे जातक को किसी ज्योतिष से सलाह लेकर हिरा रत्न धारण कर सकते हैं |

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें |astr

Facebook 

youtube 

Dev Diwali : देव दिवाली पर करें यह उपाय , आज से गरीबी को बोल दे बाय-बाय …..

Vastu Purush : वास्तु पुरुष मंडल क्या है ? आप कैसे पता करें की आपके घर में वास्तु दोष है ?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles