Dev Diwali : देव दिवाली पर करें यह उपाय , आज से गरीबी को बोल दे बाय-बाय …..

Date:

Share post:

Dev diwali : देव दिवाली कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है | और शास्त्रों की माने तो देव दिवाली के दिन सभी देवता धरती लोक पर आते हैं | देव दिवाली के दिन का किया गया पुन्य,दान,पाप,बेईमानी,यज्ञ,जप,आदि जितनी भी क्रियाएं हम करते है | उसका कई गुना फल हमें प्राप्त होता होता है |

dev diwali Date :  देव दिवाली कब है ?

इस वर्ष 2023 में देव दिवाली 26 नवम्बर रविवार को है , इस दिन का हिन्दू धर्मशास्त्र में बड़ा महत्त्व है | तथा dev diwali के दिन यदि आप दीपदान करते हैं तो माता लक्ष्मी की कृपा से आपके घरों में कबी भी दरिद्रता नहीं आ सकती |

dev diwali को तंत्र शास्त्र में भी बड़ा महत्त्व दिया गया है ,जिस किसी भी मनुष्य के घर में प्रेत बाधा हो , घर में वाद विवाद हो हो रहे हों या किसी व्यक्ति को तंत्र बाधा का सामना करना पर रहा हो तो आप दिए गए उपाय से आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं |

dev diwali Upay : देव दिवाली के अचूक उपाय 

यदि किसी को एसा लग रहा है की किसी मनुष्य के करण या किसी भी ग्रह के बुरे प्रभाव के कारण आपके घर में प्रेत बाधा हो अथवा घर में तकरार हो रहा हो तो आप dev diwali वाले दिन एक नया झारू औए एक नया दीपक खरीद कर घर लायें |

और इस dev divali वाले दिन संध्या काल में उस दीपक को गाय के घी से प्रजवलित कर लें फिर थोडा सा गंगाजल लेकर अपने घर में छिड़क दें फिर अपने घर के मुख्य द्वार पर खड़े होकर उस दीपक को 7 बार घुमाएं |

फिर नए झारू से सात बार घुमाए और अपने इष्ट से प्रार्थना करें की देव आप मेरे सभी संकट दूर करें , dev divali के दिन एसा करने मात्र से आपके सभी संकट दूर हो जायेंगे और माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी |

dev divali : देव दिवाली पर लक्ष्मी प्राप्ति के लिए क्या करें ? 

जिस किसी के घर में धन की कमी हो या उसे करी म्हणत करने पर भी मन के अनुकूल अभीष्ट फल की प्राप्ति नहीं हो रही हो तो एसे व्यक्ति को देव दिवाली वाले दिन यह उपाय अवश्य करना चाहिए |

आप dev divali वाले दिन 7 गेंदे का फुल लें और जहाँ भी आपके घर में पानी रखा जाता हो प्रातःकाल आप उस फुल को उस पानी वाले बर्तनके  निचे रख दें , और  7 घी के दीपक अपने रसोई घर के अन्दर प्रज्वलित कर दें |

आप अब उस सातों दीप का पूजन करके जब जिप ठंडी हो जाए तब आप उन सातो फूलों को महादेव के मंदिर के ऊपर अथवा बिल्व वृक्ष के निचे उन सभी फूलों को लक्ष्मी प्राप्ति की कामना करते  हुए dev divali वाले दिन रख दें | एसा करने मात्र से माता लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी |

dev diwali : देव दिवाली पर सादी के उपाय 

यदि किसी भी जातक के सादी में अर्चने आ रही हो सादी नहीं हो पा रही हो तो एसे जातक को dev divali  वाले दिन हल्दी के सात गांठ लेकर लाल कपडे में बांधकर तुलसी वृक्ष के निचे रख दें और माता तुलसी और भगवान् विष्णु का ध्यान करके अपनी कामना रख दें एसा करने से आपका विवाह सीघ्र ही हो जाएगा |

Facebook

Youtube

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles