belpatra ke siddh upay : सोमवार को करें बेलपत्र के यह उपाय, भगवान शिव देंगे यह वरदान …….

Date:

Share post:

भगवान शिव के पूजा में बेलपत्र का बड़ा ही महत्व होता है.शिव महापुराण के अनुसार,जो भी मनुष्य पुरे जीवन काल में एक बार भी,शिव जी पर एक बार भी बेलपत्र चढ़ा देता है.वह तिन जन्मों के पाप से मुक्त हो जाता है.परन्तु belpatra ke siddh upay यह है कि,आप सोमवार को करें यह उपाय,भगवन शिव देंगे वरदान.

अर्थात सोमवार के दिन जो भी जातक इस प्रकार बेलपत्र भगवन शिव को अर्पित करता है.उसे निम्नलिखित कई तरह के लाभ प्राप्त होते है.और वह जातक अपने आप को सभी दुखों से मुक्त पाता है.

सोमवार के दिन बेलपत्र चढाने से क्या होता है ? 

belpatra ke siddh upay के अनुसार ऐसा माना जाता है कि,यदि आप सोमवार के दिन भगवान शिव के अभिषेक के बाद,महादेव शिव पर.बेलपत्र के पते चढाते है,तो आपके हर तरह के मनोकामनाएं सिद्ध होते है.लेकिन इस उपाय को करने के कुछ नियम हैं.जो आज आप जानेंगे.

विवाह में देर हो रही है तो बेलपत्र से क्या उपाय करें ? 

belpatra ke siddh upay के अनुसार यदि किसी भी जातक की शादी में देर हो रही है.तो वैसे जातक को किसी भी सोमवार से सुरु करके 11 सोमवार तक.प्रातः काल स्नानादि करके शिव मंदिर में जाएँ.और महादेव को जलाभिषेक करके,बेलपत्र के 5 पत्ते पर हल्दी और केशर से सीताराम लिखकर महादेव को अर्पित करें.

यह संकल्प भंग नहीं करना है.यदि किसी विशेष मज़बूरी में छुट जाये तो आप परेशान न हों.लेकिन यदि आप अकारण इसे बिच में छोड़ देते हैं तो यह बेलपत्र का सिद्ध उपाय पूर्ण फल प्रदान नहीं करेगा.

पुत्र प्राप्ति में सहायक होता है बेलपत्र के सिद्ध उपाय 

वैसे जातक जो पुत्र प्राप्ति की इच्छा रखते हैं.परन्तु लम्बे समय से यह इच्छा पूर्ण नहीं हो रहा है.तो एसे जातक को belpatra ke siddh upay के अनुसार,बेलपत्र के 5 पते पर मधु और केसरयुक्त चन्दन से सीताराम लिखकर महादेव को अर्पित करने से पुत्र प्राप्ति की इच्छा भी पूर्ण होती है.

इस तरह के ज्योतिष जानकारी,ज्योतिष उपाय,वास्तु जानकारी,vastu उपाय,तांत्रिक जानकारी,तांत्रिक उपाय,रत्न जानकारी,रत्न परिक्षण,पर्व त्यौहार आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए जुड़े रहें astroall.in पर आचार्य शिवजी शास्त्री ( ज्योतिष & तांत्रिक ) रत्न एवं वशीकरण विशेषज्ञ के साथ.

facebook

website

youtube

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles