belpatr ka chamatkar : शनि और पितृ दोष से मुक्ति के लिए बेलपत्र में बांध दें ये चीज,माँ लक्ष्मी होगी प्रसन्न

Date:

Share post:

बेलपत्र महादेव शिव शम्भू को अति प्रिये है.तथा belpatr ka chamatkar यह है कि,एक बेलपत्र यदि महादेव शिव शम्भू को एक बेलपत्र अर्पित् करने से 3 जन्मों का पाप नष्ट हो जाता है.साथ ही अगर शनि और पितृ दोष से मुक्ति के लिए बेलपत्र में बांध दें ये चीज,माँ लक्ष्मी होगी प्रसन्न.

बेलपत्र के क्या लाभ हैं ? 

एसा माना जाता है कि,बेलपत्र में त्रिदेवों का वास होता है.इसलिए एक बेलपत्र शिव को चढाने से त्रिशक्ति में वृद्धि होती है.और वात,पित,कफ पर नियंत्रण भी होता है.इसलिए belpatr ka chamatkar बहुत शास्त्रों में कहा गया है आइये जानते हैं.

एसी मान्यता है कि,कर्मफलदाता शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं.belpatr ka chamatkar के अनुसार कुंडली से सम्बंधित दोष,जैसे – पितृ दोष,शानिदोष के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए बेलपत्र का प्रयोग करना चाहिए.

यदि कोई जातक राहू जनित या ketu जनित दोष से परेशान हो तो,एसे जातक को भी बेलपत्र महादेव शिव को अर्पित करने से यह दोष भी प्रभावहीन हो जाता है.belpatr ka chamatkar यह है कि,यदि किसी भी जातक को पुत्र की प्राप्ति नहीं हो रही हो तो,प्रत्येक सोमवार को महादेव शिव पर जलाभिषेक के साथ बेलपत्र चढाने से पुत्र की प्राप्ति भी हो जाती है.

belapatr ka chamatkaar : सोमवार के दिन बेलपत्र के निचे दीपक जलाने के होते है कई फायदें ….

belpatr ka chamatkar क्या है ? 

belpatr ka chamatkar यह है कि,अगर कई जातक प्रेत बाधा से परेशान हो तो,प्रत्येक दिन बेलपत्र के निचे संध्या में घी का दीपक जलाने से प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है.साथ ही कोई भी मनुष्य यदि निर्धनता से परेशान हो तो प्रत्येक शुक्रवार को बेलपत्र के निचे गाय का दूध चढाने से निर्धनता दूर होने के साथ-साथ सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है.

बेलपत्र में क्या बाँधने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है ? 

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेलपत्र के पेड़ की विधिवत पूजा करके शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं.साथ हीं इसकी पूजा करने से महापापों से मुक्ति मिल जाती है.साथ ही कुंडली में लगे सारे दोष समाप्त हो जाते हैं.

belpatr ka chamatkar देखें,तो यह माना जाता है कि,अगर किसी भी सोमवार को बेलपत्र के जड़ में,लाल कलावा बांध देने से मनुष्य की हर इच्छाएं पूर्ण हो जाती है,साथ ही माता महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है.और जातक निर्धनता से धीरे-धीरे मुक्त होने लगता है.

पितृदोष से मुक्ति के लिए क्या करना चाहिए ? 

आप सभी जानते हैं कि,अगर कोई भी जातक पितृदोष से परेशान हो जाता है तो,इस स्थिति में उसे गृह कलह,प्रेत बाधा,प्रेम-प्रणय में रंग-भंग आदि बहुत समस्याएं उत्पन्न हो जाती है.तो belpatr ka chamatkar यह है कि, इस स्थिति में प्रत्येक दिन बेलपत्र में जल चढाने व सोमवार को बेलपत्र में कलावा बाँधने से पितृदोष समाप्त हो जाता है.

शानिदोष से मुक्ति के क्या उपाय हैं ? 

belpatr ka chamatkar तो यहाँ तक है कि,जब किसी भी जातक के कुंडली में शनि जनित दोष हो तो,जातक को किसी भी शनिवार को,बेलपत्र का पूजा करके बेलपत्र के जड़ में लाल कलावा बांध देने से शनि जनित सारे दोष समाप्त हो जाते हैं.अर्थात मनुष्य शानिदोष से मुक्ति पा लेता है.

belapatr ka chamatkaar : सोमवार के दिन बेलपत्र के निचे दीपक जलाने के होते है कई फायदें ….

इस तरह के ज्योतिष उपाय,तांत्रिक उपाय,टोने-टोटके,रत्न परिक्षण,रत्न जानकारी,वास्तु परिक्षण,वास्तु जानकारी,पर्व/त्यौहार आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए जुड़े रहें आचार्य शिवजी शास्त्री ( ज्योतिष & तांत्रिक ) रत्न एवं वशीकरण विशेषज्ञ के साथ astroall.in साथ.

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

facebook

youtube

website 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles