belapatr ka chamatkaar : सोमवार के दिन बेलपत्र के निचे दीपक जलाने के होते है कई फायदें ….

Date:

Share post:

हिन्दू धर्म शास्त्र में बेल को “श्रीफल” कहा जाता है.अर्थात इस वृक्ष के दरवाजे पर रखने मात्र से,मनुष्य को श्री अर्थात लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.

आज बेलपत्र के चमत्कार से आपको कई जानकारी प्राप्त होंगे.bel patr में त्रिदेव(ब्रह्मा,विष्णु,महेश)का निवास बताया जाता है.और बेल के वृक्ष में सभी देवताओं का वास होता है.बेल के पूजन से कई तरह के फायदे मिलते हैं.यदि कोई भी मनुष्य नित्य प्रति यदि विल्व वृक्ष की पूजा करते हैं.तो उनके जीवन में मिलने वाले फायदे इस प्रकार हैं.

bel patr के फायदे और नुकसान 

bel patr के कई फायदे हैं.बेलपत्र को तिन गुणों से युक्त मन जाता है.बेलपत्र में सतो,रजो,तमो गुण पाया जाता है.इसलिए बेल पत्र /बेल वृक्ष के उपस्थिति से मनुष्य के तीनो गुणों का आवश्यकता अनुसार संचार होते रहता है.जिससे मनुष्य कभी भी हतोत्साहित या निराश नहीं होता है.और यही belapatr ka chamatkaar है.

belapatr के पेड़ के निचे दीपक कब जलाना चाहिए ?

बेल के पेड़ पर तीनो देवियाँ माता लक्ष्मी,माता सरस्वती और माँ पार्वती विराजमान रहती है.और पूजा के लिए तो सुबह और शाम दो समय का बड़ा महत्त्व होता है.संध्याकालीन में माँ लक्ष्मी बेल के पेड़ के निचे,दीपक जलाने वाले भक्तों पर.अपनी विशेष कृपा रखती हैं.

बेल पत्र के निचे शाम को कितने बजे दीपक जलाना चाहिए ? 

bel patr के पेड़ के निचे यदि कोई भी मनुष्य संध्याकालीन अर्थात दिन के चौथे प्रहार में,दीप जलाना अति शुभ फल प्रदान करता है.belapatr ka chamatkaar यह है कि एसा करने से माता लक्ष्मी उन पर अपनी कृपा बरसाती है.

सोमवार को बेलपत्र के निचे दिया जलाने से क्या होता है ? 

belapatr के पेड़ की पूजा यदि नित्य प्रति पूजा कर रहे है.तो उसके बारे में कहना ही क्या.लेकिन,यदि कोई भी जातक सोमवार के दिन, bel patr के पेड़ के निचे दिया जलाते हैं तो-

कहते हैं की सोमवार के दिन belapatr के पेड़ के निचे दिया जलाने से,जन्म-जन्मान्तर का पाप नष्ट हो जाता है.क्योंकि सोमवार को महादेव का वार कहा जाता है.और माँ पार्वती भी बिल्ववृक्ष पर निवास करती है.

इसलिए सोमवार को जो जातक सोमवार को bel patr के पेड़ के निचे दिया जलाते हैं. तो महादेव और और माँ पार्वती की कृपा से सभी सुखों को पाकर अंततः वह मनुष्य मोक्ष को प्राप्त करता है.

ज्योतिष और belapatr ka chamatkaar

यदि किसी भी जातक के कुंडली में चन्द्रमा कमजोर हो,या चंद्रमा अनिष्ट फल दे रहा हो.माँ से सम्बन्ध अच्छे नहीं रहते हों.तो एसे जातक को भी सोमवार को bel patr के पेड़ के निचे दिया जलाने से अधिक लाभ प्राप्त होता है.

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles