angarak yog : कुंडली में सबसे खतरनाक होता है , अंगारक योग……

Date:

Share post:

योग प्रतेक जातक के कुंडली में कुछ न कुछ ख़ास तरह के योग बनते हैं,जैसे की सश योग,काल्शार्प योग,गज्केश्री योग आदि इसी प्रकार एक होता है अंगारक योग.

angarak yog कुंडली के अनुशार कैसे होता है जातक आक्रमक 

अंगारक योग की वैदिक ज्योतिष में प्रचलित परिभाषा के अनुशार यदि किसी कुंडली में मंगल का राहू अथवा केतु में से किसी के साथ,स्थान अथवा दृष्टि से सम्बन्ध स्थापित हो जाए.तो एसे कुंडली में angarak yog का निर्माण हो जाता है.जिसके कारण जातक का स्वाभाव आक्रमक,हिंसक तथा नकारात्मक हो जाता है.

angarak yog के कारण सम्बन्ध में आ जाते हैं विच्छेद 

अंगारक योग के प्रभाव में आने वाले जातक को अपने भाई व मित्र को तथा एनी रिश्तेदारों के साथ सम्बन्ध भी खराब हो जाते हैं.कुछ वैदिक ज्योतिष यह मानते हैं की किसी भी कुंडली में angarak yog  बन जाने पर एसा जातक अपराधी बन जाता है . तथा उसके अपने अवैध कार्यों के कारण लम्बे समय तक जेल/कारावास में रहना पर सकता है.

 कुंडली में angarak yog का प्रभाव  

किन्तु यहाँ पर यह बात  ध्यान देने योग्य है की वास्तव में किसी भी जातक को इस योग के साथ जोरे जाने वाले अशुभ फल तभी प्राप्त होते हैं,जब कुंडली में अंगारक योग बनने वाले मंगल तथा राहू ketu में से किसी के सुभ होने के स्थिति में जातक को अधिक अशुभ फल प्राप्त नहीं होते हैं .

angarak yog के शुभ फल 

और कुंडली में मंगल तथा राहू/ketu दोनों के सुभ होने की स्थिति में इन ग्रहों का सम्बन्ध अशुभ फल देने वाला angarak yog न बनाकर सुभ फल फल देने वाला अंगारक योग बनाता है.उदहारण के लिए किसी भी कुंडली के तीसरे घर में अशुभ मंगल का अशुभ राहू/ketu के साथ सम्बन्ध हो जाते हैं.

angarak yog के प्रभाव से मनुष्य पर क्या-क्या प्रभाव परता है ?

उस स्थिति में एसी कुंडली में निश्चय ही अशुभ फल प्रदान करने वाले अंगारक योग का निर्माण हो जाता है.जिसके कारण इस योग के प्रवाल प्रभाव में आने वाले जातक अधिक आक्रमक तथा हिंसक होते हैं.तथा कुंडली में कुछ अन्य विशेष प्रकार के अशुभ प्रभाव होने पर एसे जातक भयंकर अपराधी जैसे पेशेवर अपराधी या हत्यारा तथा आतंकवादी आदि बन सकते हैं.

angarak yog से जातक को क्या-क्या लाभ होता है ?

दूसरी तरफ,यदि कुंडली के तीसरे घर में सुभ मंगल का सुभ राहू अथवा सुभ केतु के साथ सम्बन्ध हो जाने से कुंडली में बनने वाला अंगारक योग शुभ फलदायी होता है.जिसके प्रभाव में आने वाला जातक उच्च पुलिस अधिकारी,सेना अधिकारी,अथवा एक कुसल योद्धा होता है.

Gomed : बदल देगा भाग्य यह चमत्कारी रत्न ! रंक को बना देता है राजा ……

Disclaimer : यहाँ मुहैया सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यह बताना आवश्यक है की Astroall.in  किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है, इसके समुचित जानकारी के लिए सम्बंधित विशेषज्ञसे सलाह अवश्य लें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related articles